PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को करेंगे हिमाचल प्रदेश का दौरा, AIIMS का करेंगे उद्घाटन

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 5 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी बिलासपुर (Bilaspur) में बने एम्स अस्पताल (AIIMS Hopital) का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी कुल्लू (Kullu) के लिए रवाना होंगे. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां भी बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी पांच अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर जाएंगे.
पीएम मोदी बिलासपुर में बने AIIMS हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी कुल्लू के लिए रवाना होंगे. वह यहां अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव (International Dussehra Festival) का शुभारंभ करेंगे. साथ ही उनका बिजली महादेव (Bijli Mahadev) जाने का भी कार्यक्रम है.
आपको बता दे कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले (Mandi District) के पड्डल मैदान (Puddle Ground) में एक रैली को वर्चुअली संबोधित किया था . इस रैली को 'युवा संकल्प रैली' (Yua Sankalp Rally) का नाम दिया गया था. जिसकी खास बात यह थी कि, क्यूआर कोड (QR Code) स्कैन होने के बाद ही इसमें लोगों को प्रवेश मिला था. इस रैली के लिए भाजपा (BJP) के युवाओं का संगठन भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के हर सदस्य को कार्ड जारी किया था.
मोहम्मद अनवार खान